Advertisement

IPL 2020 जीतने के लिए होगी मुंबई और दिल्ली की टक्कर,बन सकते हैं कई रिकॉर्ड,जानें संभावित प्लेइंग XI

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन की दो सबसे मजबूत टीमें - दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस मंगलवार को यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खिताब के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी। मौजूदा विजेता मुंबई अपनी...

Advertisement
Mumbai Indians vs Delhi Capitals IPL 2020 Final Probable XI Head to Head Record
Mumbai Indians vs Delhi Capitals IPL 2020 Final Probable XI Head to Head Record (Image Credit: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 10, 2020 • 10:55 AM

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन की दो सबसे मजबूत टीमें - दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस मंगलवार को यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खिताब के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी। मौजूदा विजेता मुंबई अपनी पांचवीं खिताबी जीत के इंतजार में है। लेकिन उसके सामने है दिल्ली, जो पहली बार फाइनल खेल रही है और अपने पहले खिताब के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकने को तैयार है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 10, 2020 • 10:55 AM

दिल्ली ने इससे पहले कभी फाइनल नहीं खेला है। लीग में मौजूदा आठ टीमों में से वह इकलौती टीम थी जो फाइनल नहीं खेली थी।

Trending

एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड ( Mumbai vs Delhi Head to Head)

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कुल 27 मैच खेले गए हैं। जिसमें मुंबई ने 15 और दिल्ली ने 12 मैच जीते हैं। पिछले पांच मैचों की बात की जाए तो मुंबई ने चार और दिल्ली ने सिर्फ एक मैच जीता है। इस सीजन में दोनों के बीच हुए तीन मैचों में मुंबई ने जीत हासिल की थी। 

दुबई के मैदान पर मुंबई के रिकॉर्ड की बात की जाए तो यहां उसने 7 मैच जीते हैं, जिसमें 2 में जीत और 5 मैच हार मिली है।

वहीं दिल्ली ने दुबई के मैदान पर 10 मैच खेले हैं, जिसमें 5 में जीत और 5 में हार मिली है।

इन रिकॉर्ड्स पर रहेगी नजर ( Mumbai vs Delhi Stats Preview)

रोहित शर्मा का यह 200वां आईपीएल मुकाबला होगा। एमएस धोनी के बाद यह मुकाम हासिल करने वाले वह दूसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। 

रोहित 8 रन बनाते ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए अपने 4000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। वहीं बतौर कप्तान 3000 रन पूरे करने के लिए उन्हें 43 रन बनाने होंगे। 

कीरोन पोलार्ड दो छक्के मारते ही आईपीएल में अपने 200 छक्के पूरे कर लेंगे। अब तक क्रिस गेल,एबी डी विलियर्स,एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ही यह कारनामा किया है। 

शिखर धवन 36 रन बनाते ही आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 1500 रन पूरे कर लेंगे।

संभावित प्लेइंग इलेवन (Mumbai vs Delhi Porbable XI)

दिल्ली की टीम में एक बदलाव देखने को मिल सकता है। प्रवीण दुबे की जगह ऑलराउंडर हर्षल पटेल को मौका मिल सकता है। 

दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायर, अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, कागिसो रबाडा, रविचंद्रन अश्विन, एनरिक नॉर्खिया,प्रवीण दुबे/हर्षल पटेल।

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच की पूर्व संध्या पर संकेत दिए थे कि प्लेइंग इलेवन में जयंत यादव को मौका मिल सकता है। ऐसे में शायद राहुल चाहर को बाहर बैठना पड़े। 

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, कीरोन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, नाथन कुल्टर नाइल, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चहर/ जयंत यादव, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट

Advertisement

Advertisement