मुंबई टेस्ट मैच में 83 साल के भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार रचा गया ऐतिहासिक कीर्तिमान
9 दिसंबर, मुंबई (CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े में खेला जा रहा है। पहले दिन के खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट पर 288 रन बना लिए हैं। एक
9 दिसंबर, मुंबई (CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े में खेला जा रहा है। पहले दिन के खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट पर 288 रन बना लिए हैं। एक तरफ जहां नवंबर 2013 के बाद भारत की टीम सचिन के बिना कोई टेस्ट मैच मुंबई के मैदान पर खेल रही है तो वहीं भारतीय क्रिकेट के 83 साल के इतिहास में आज कुछ ऐसा घटा जो बेहद ही अनोखा है।
धोनी ने युवराज सिंह को दिया ये खास तोहफा, जरूर देखें
Trending
पिछले 83 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारत की टीम ने मुंबई के तीन मैदानों पर कुल 43 टेस्ट मैच खेले हैं। आपको बता दें कि मुंबई में पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ जिमखाना ग्राउंड पर साल 1933 में 15 से 18 दिसंबर को खेला गया था। जिसे इंग्लैंड की टीम ने 9 विकेट से जीतने में सफलता पाई थी।
उसके बाद से मुंबई में कुल 42 टेस्ट मैच मुंबई के ब्रोर्न स्टेडियम पर कुल 18 टेस्ट मैच खेले गए हैं तो वहीं वानखेड़े स्टेडियम पर 24 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इन सभी टेस्ट मैचों में मुंबई का कोई ना कोई खिलाड़ी भारत के तरफ से टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरा था। बीच मैदान पर कोहली हुए फिर से खफा, इस बार जडेजा के साथ लिया पंगा: VIDEO
इंग्लैंड के खिलाफ आज खेले गए वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टेस्ट क्रिकेट के 83 साल के इतिहास में यह पहली घटना है जब भारतीय टीम में कोई भी मुंबई का खिलाड़ी टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं। आपको बता दें कि रहाणे चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं जिसके कारण लगातार 83 सालों से आ रहा ऐतिहासिक क्रम आज टूट गया। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने रचा इतिहास, कोहली के सामने खड़ी की मुश्किल