मुरली विजय ने लिया संन्यास, विदेशी पिचों पर टीम इंडिया के थे डॉन ब्रैडमैन
टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच में एक से बढ़कर एक पारी खेलने वाले दिग्गज बल्लेबाज मुरली विजय ने संन्यास ले लिया है। 38 साल के मुरली विजय लंबे टाइम से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं जिसके चलते
टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच में एक से बढ़कर एक पारी खेलने वाले दिग्गज बल्लेबाज मुरली विजय ने संन्यास ले लिया है। 38 साल के मुरली विजय लंबे टाइम से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं जिसके चलते उन्हें ये फैसला लेना पड़ा। मुरली विजय ने भारत के लिए 61 टेस्ट, 17 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं।
भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज ने भारत के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेला था। एक समय मुरली विजय टीम इंडिया में जगह पक्की कर चुके थे और ऐसा लग रहा था कि वो टेस्ट क्रिकेट में कई रिकॉर्ड तोड़ देंगे लेकिन समय कुछ ऐसा पलटा कि वो जब टीम इंडिया से बाहर हुए तो वो वापसी ही नहीं कर पाए। हालांकि, मुरली विजय का विदेशी पिचों पर रिकॉर्ड कमाल का है और इसीलिए उन्हें भारत को ब्रैडमैन भी कहा जाता है।
Trending
144 at Brisbane.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 30, 2023
145 at Trent Bridge.
95 at Lord's.
99 at Adelaide.
97 at Kingsmead.
One of the best openers in overseas for India in Tests - Thank you, Murali Vijay. pic.twitter.com/EWbtlXq7ID
विजय ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करके अपनी रिटायरमेंट का ऐलान किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'आज मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मैट्स से रिटायरमेंट का ऐलान कर रहा हूं। 2002 से 2018 तक का मेरा करियर मेरे जीवन के सुनहरे पलों में से एक रहा है। अपने देश के लिए खेलना मेरे लिए गौरवान्वित करने वाला पल रहा था। मुझे मौके देने के लिए मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और तमिलनाडु क्रिकेट बोर्ड और चेन्नई सुपर किंग्स का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।'
@BCCI @TNCACricket @IPL @ChennaiIPL pic.twitter.com/ri8CCPzzWK
— Murali Vijay (@mvj888) January 30, 2023
विजय ने रिटायरमेंट ले ली है और अब शायद वो बीसीसीआई से एनओसी मिलने के बाद विदेशी लीगों में खेलते हुए दिखेंगे। ऐसे में फैंस और Cricketnmore की तरफ से हम मुरली विजय को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।