Murali Vijay ruled out of second Test with shoulder injury ()
4 मार्च,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। पुणे में खेले गए पहले टेस्ट मैच में डाइव लगाने के दौरान विजय के कंधे में चोट आ गई थी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दूसरे टेस्ट मैच से ठीक पहले विजय के मुकाबले से बाहर होने की जानकारी दी।
विजय की जगह तमिलनाडु के बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिनव मुकंद को टीम में मौका दिया गया है। मुकुंद साढ़े पांच साल बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ 2011 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था।