30 जुलाई,जमैका (CRICKETNMORE)। सबीना पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय चोटिल अंगूठे में चोट के कारण दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शैनन गैबरियल की एक तेज गेंद खेलने के चक्कर में मुरली विजय के दांए अंगूठे में चोट लग गई थी। जरूर पढ़ें: 18 साल पुराने इस रिकॉर्ड से जैमका टेस्ट में टीम इंडिया की जीत हुई पक्की
विजय की जगह रिजर्व ओपनर केएल राहुल को टीम में मौका दिया जा सकता है औऱ वह शिखर धवन के साथ भारतीय पारी की शुरूआत कर सकते हैं। लेकिन टीम इंडिया को उनकी कमी जरूर खलेगी क्योंकि विजय को इस मैदान पर खेलने का अनुभव है।
विजय मौजूदा टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने अब तक 38 टेस्ट मैचों में 40.56 की औसत से 2637 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक औऱ 12 अर्धशतक शामिल हैं। एंटीगा टेस्ट की पहली पारी में चोटिल होने के बाद वह पूरे मैच में फील्डिंग करने के लिए मैदान पर नही आए थे। ये भी पढ़ें: कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई