कभी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ रहे मुरली विजय ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2022 के जरिए लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की और एक सेंचुरी लगाकर उन्होंने अपनी वापसी को यादगार भी बना दिया। जब ऐसा लग रहा था कि तमिलनाडु प्रीमियर लीग विजय का करियर पलट सकती है तभी उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जिसके चलते वो विवाद में पड़ गए हैं।
कुछ दिन पहले इस लीग के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें फैंस मुरली विजय को दिनेश कार्तिक का नाम लेकर ट्रोल कर रहे थे। तभी मुरली विजय फैंस के सामने हाथ जोड़ते हुए भी देखे गए थे। अब एक बार फिर फैंस उन्हें दिनेश कार्तिक का नाम लेकर चिढ़ा रहे थे मगर इस बार मुरली विजय अपना आपा खो बैठे और स्टैंड में घुसकर मारपीट करने लगे।
जी हां, सोशल मीडिया पर इस समय मुरली विजय अपनी इस हरकत की वजह से ट्रेंड कर रहे हैं और फैन के साथ मारपीट का उनका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। 24 जुलाई को मदुरई पैंथर्स और रूबी त्रिची वारियर्स के बीच मुकाबला खेला गया था और ये घटना इसी मैच के दौरान हुई। मज़ेदार बात ये थी कि इस मैच में मुरली विजय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे लेकिन वो सब्टीटियूट बनकर बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे।