मजाक या हकीकत? शोएब अख्तर ने मुरलीधरन को बताया करियर का सबसे मुश्किल बल्लेबाज; जानें पूरा मामला
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के खतरनाक गेंदबाजों में होती है। अख्तर के सामने अच्छे-अच्छे बल्लेबाज खौफ खाते थे और उनकी गति के आगे रन बनाना बेहद मुश्किल होता था। हालांकि रावलपिंडी...
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के खतरनाक गेंदबाजों में होती है। अख्तर के सामने अच्छे-अच्छे बल्लेबाज खौफ खाते थे और उनकी गति के आगे रन बनाना बेहद मुश्किल होता था।
हालांकि रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर अख्तर ने कहा है कि उन्हें अपने करियर में जिस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा परेशान किया है वो कोई और नहीं बल्कि श्रीलंका के स्पिन किंग मुथैया मुरलीधरन है।
Trending
अख्तर श्रीलंका के लिए 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आया करते थे और वो कोशिश करते थे कि जल्द से जल्द आउट होकर पवेलियन लौट जाए।
शोएब अख्तर ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि मुरलीधरन उनके पास आया करते थे और उनसे फुल लेंथ की गेंदबाजी करने को बोलते थे। बदले में मुरली आउट होने का वादा करते थे।
शोएब अख्तर ने मुथैया मुरलीधरन के बारे में बात करते हुए कहा,"जितने भी बल्लेबाजों को मैंने गेंदबाजी की है उसमें मुथैया मुरलीधरन सबसे ज्यादा मुश्किल रहे हैं। मैं सच में मजाक नहीं कर रहा हूं। वो मेरे से विनती करते थे कि मैं उन्हें ना मारू और कहते थे कि अगर मैंने उन्हें बाउंसर मारुंगा तो वह मर जाएंगे। वह कहते थे - आगे गेंदबाजी करो और मैं तुम्हें अपना विकेट दे दूंगा।"
अख्तर ने कहा,"जब भी मैं आगे की ओर गेंद डालता था तो वह तेजी से बल्ला चलाते थे और मेरे से कहते थे कि उन्होंने गलती से मार दिया।"