बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) मौजूदा समय में टीम के साथ पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। इसी बीच वो एक काफी बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। दरअसल, शाकिब पर हत्या का आरोप लगा है और इसके लिए उन पर बांग्लादेश के ढाका में FIR भी दर्ज हो चुकी है।
बांग्लादेश की न्यूज वेबसाइट ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार मृतक रुबेल के पिता रफीकुल इस्लाम ने ढाका के अदबोर पुलिस स्टेशन में शाकिब के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। रुबेल एक कपड़ा श्रमिक थे, जिसकी 5 अगस्त को एक प्रदर्शन के दौरान गोली लगने के कारण मौत हो गई थी।
ये भी जान लीजिए कि जिस हत्या के मामले में शाकिब अल हसन (28वां आरोपी) पर एफआईआर दर्ज की गई है उसमें उनके अलावा बांग्लादेशी अदाकार फिरदौर अहमद (55वां आरोपी), देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीन, ओबैदुल और 154 अन्य लोगों पर भी आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में करीबी 400-500 अज्ञात लोग भी आरोपी है।