शाकिब अल हसन पर लगा हत्या का आरोप, PAK vs BAN सीरीज के बीच ढाका में दर्ज हुई FIR
शाकिब अल हसन पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं और इसी बीच बांग्लादेश के ढाका में उनके खिलाफ हत्या के आरोप में गंभीर मामला दर्ज हो चुका है।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) मौजूदा समय में टीम के साथ पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। इसी बीच वो एक काफी बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। दरअसल, शाकिब पर हत्या का आरोप लगा है और इसके लिए उन पर बांग्लादेश के ढाका में FIR भी दर्ज हो चुकी है।
बांग्लादेश की न्यूज वेबसाइट ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार मृतक रुबेल के पिता रफीकुल इस्लाम ने ढाका के अदबोर पुलिस स्टेशन में शाकिब के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। रुबेल एक कपड़ा श्रमिक थे, जिसकी 5 अगस्त को एक प्रदर्शन के दौरान गोली लगने के कारण मौत हो गई थी।
Trending
ये भी जान लीजिए कि जिस हत्या के मामले में शाकिब अल हसन (28वां आरोपी) पर एफआईआर दर्ज की गई है उसमें उनके अलावा बांग्लादेशी अदाकार फिरदौर अहमद (55वां आरोपी), देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीन, ओबैदुल और 154 अन्य लोगों पर भी आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में करीबी 400-500 अज्ञात लोग भी आरोपी है।
गौरतलब है कि कथित तौर पर 5 अगस्त को रुबेल के साथ ये घटना घटी थी। रुबले एडबोर में रिंग रोड पर एक विरोध मार्च में शामिल हुए थे। इसी दौरान, किसी ने कथित तौर पर एक सुनियोजित आपराधिक साजिश के तहत भीड़ पर गोलियां चला दीं। इस घटना में रुबेल को छाती और पेल में गोली लगी जिसके बाद उन्हें अस्तपाल ले जाया था। वहां डॉक्टर भी उन्हें नहीं बचा सके और 7 अगस्त को रुबेल की मौत हो गई।
بنگلا دیشی کرکٹر شکیب الحسن پر قتل کا مقدمہ درج، شیخ حسینہ بھی نامزد pic.twitter.com/gLQnin0aAP
— Geo News Urdu (@geonews_urdu) August 23, 2024
गौरतलब है कि साल की शुरुआत में शाकिब अल हसन को शेख हसीन की पार्टी आवामी लीग से टिकट मिला था और वो सांसद चुन गए थे, लेकिन हाल ही में बांग्लादेश में छात्रों के एक आंदोलन के बाद शेख हसीन की सरकार गिर गई और प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपनी जान बचाने के लिए देश छोड़कर भागना पड़ा। इस घटना के बाद से ही देशभर में शेख हसीन और उनकी पार्टी से जुड़े लोगों पर केस दर्ज किये जा रहे हैं।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
बात करें अगर शाकिब की तो मौजूदा समय में वो पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट मैच खेल रहे हैं, लेकिन हत्या का केस दर्ज होने के बाद वो पाकिस्तान के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज खेल पाएंगे भी या नहीं, इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। बात करें अगर उनके आंकड़ों की तो उन्होंने अब तक देश के लिए 67 टेस्ट, 247 वनडे और 129 टी20 मैच खेले हैं।