जिम्बाब्वे के खिलाफ मुशफिकुर रहीम ने खेली 219 रन की पारी और बांग्लादेश के लिए बना दिया विश्व रिकॉर्ड (Twitter)
12 नवंबर। ढ़ाका में खेले जा रहे बांग्लादेश- जिम्बाब्वे के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने कमाल करते हुए अपने टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक जमा दिया है। स्कोरकार्ड
मुशफिकुर रहीम के शानदार 219 रन की नाबाद पारी के कारण जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी को 7 विकेट पर 522 रन बनाकर घोषित कर दी। मुशफिकुर रहीम के नाबाद 219 रन के अलावा मोमिनुल हक ने 161 रन की पारी खेली। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
इन दो बल्लेबाजों के अलावा स्पिनर मेहदी हसन ने भी कमाल किया और 68 रन बनाकर नाबाद रहे। आपको बता दें कि मुशफिकुर रहीम के द्वारा बनाया गया 219 रन किसी बांग्लादेश बल्लेबाज के द्वारा एक पारी में बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। स्कोरकार्ड