Advertisement

खराब विकेटकीपिंग के चलते मुश्फिकुर रहीम के साथ ऐसा बर्ताव किया बांग्लादेश क्रिकेट ने

2 मार्च,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में खराब विकेटकीपिंग के चलते मुश्फिकुर रहीम का बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। टेस्ट टीम के कप्तान मुश्फिकुर से बोर्ड ने विकेटकीपर की जिम्मेदारी छिन ली

Advertisement
खराब विकेटकीपिंग के चलते मुश्फिकुर रहीम के साथ ऐसा बर्ताव किया बांग्लादेश
खराब विकेटकीपिंग के चलते मुश्फिकुर रहीम के साथ ऐसा बर्ताव किया बांग्लादेश ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 02, 2017 • 03:59 PM

2 मार्च,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में खराब विकेटकीपिंग के चलते मुश्फिकुर रहीम का बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। टेस्ट टीम के कप्तान मुश्फिकुर से बोर्ड ने विकेटकीपर की जिम्मेदारी छिन ली है। आपको याद होगा कि भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के दौरान मुश्फिकुर भारतीय बल्लेबाज रिध्दिमान साहा को बड़े आसान मौके पर आउट करने से चूक गए थे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 02, 2017 • 03:59 PM

जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर हर जगह उनकी विकेटकीपिंग को लेकर सवाल उठाए गए थे। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मैनेजर खालिद महमूद ने गुरुवार (2 मार्च) को इस जानकारी दी कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में मुश्फिकुर एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। उनकी जगह लिटन दास को टीम का नया विकेटकीपर बनाया गया है। 22 वर्षीय दास ने सिर्फ 3 टेस्ट खेले हैं। उन्होंने साल 2015 मे भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरूआत की थी।  गांगुली ने सचिन के बारे में दिया ऐसा बयान, जो सचिन नहीं कर पाए वो कोहली ने कर दिखाया..

Trending

खालिद ने कहा कि मैंने और कोच चंडिका हाथुरासिंघा ने कहा “ मैं आधिकारिक तौर पर मुश्फिकुर को इस बारे में सूचित कर दिया है कि वह सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। वह टीम के बेस्ट बल्लेबाज हैं। वह शानदार फॉर्म में और टीम के लिए और बेहतर कर सकते हैं। मुश्फिकुर ने इस फैसले को सकारात्मक रूप में लिया है जो एक बहुत अच्छी बात है। " हमनें उन्हें कुमार संगाकारा और ब्रेंडन टेलर जैसे खिलाड़ियों का उदाहरण दिया। जिन्होंने टेस्ट मैचों में विकेटकीपिंग छोड़ने के बाद बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था।

टीम में एक विकेटकीपर, कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर खेलना बहुत मुश्किल होता है।“ विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी मिलते ही लिटन दास ने प्लेइंग इलेवन में अपनी जिम्मेदारी पक्की कर ली है। जिसके बाद टीम मैनेजमेंट महमूदुल्लाह या शब्बीर रहमान को टीम से बाहर कर सकता है। झटका: भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हुआ यह बड़ा दिग्गज

Advertisement

TAGS
Advertisement