Mushfiqur Rahim ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड,बांग्लादेश टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने (Image Source: AFP)
Bangladesh vs Ireland, 2nd Test: बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने बुधवार (19 नवंबर) को आयरलैंड के खिलाफ ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में टॉस के साथ ही इतिहास रच दिया।
मुशफिकुर इस मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं और इसके साथ ही वह बांग्लादेश के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। बता दें कि उन्होंने 20 साल पहले मई 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में टेस्ट डेब्यू किया था।
वह दुनिया के 85वें क्रिकेटर बने हैं, जिन्होंने 100 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं।