बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने टेस्ट क्रिकेट में बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
12 नवंबर। ढ़ाका में खेले जा रहे बांग्लादेश- जिम्बाब्वे के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने कमाल करते हुए अपने टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक जमा दिया है। स्कोरकार्ड मुशफिकुर रहीम ने दोहरा
12 नवंबर। ढ़ाका में खेले जा रहे बांग्लादेश- जिम्बाब्वे के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने कमाल करते हुए अपने टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक जमा दिया है। स्कोरकार्ड
मुशफिकुर रहीम ने दोहरा शतक जमाकर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक अद्भूत रिकॉर्ड भी अपने नाम करने में सफलता पाई है। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
Trending
मुशफिकुर रहीम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के पहले ऐसे विकेटकीपर बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट में दो दोहरा शतक जमाने का कमाल कर दिखाया हो।
वैसे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 7 विकेटकीपर बल्लेबाजों ने एक दोहरा शतक जमाने में सफल रहे हैं। मुशफिकुर रहीम साल 2018 में किसी बल्लेबाज के द्वारा दोहरा शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। स्कोरकार्ड
बांग्लादेश की टीम ये खबर लिखे जाने तक पहली पारी में अबतक 7 विकेट पर 503 रन बना लिए हैं। आपको बता दें कि मोमिनुल हक ने भी 161 रन की पारी खेलने के बाद आउट हुए हैं। गौरतलब है कि दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
Mushfiqur Rahim becomes the first wicket-keeper in the history of Test cricket to score two double centuries. Seven other players have one Test double ton each as a keeper. #BANvZIM
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) November 12, 2018