BAN vs WI: मुश्फिकर रहीम ने सिर्फ 14 रन की पारी खेलकर रचा इतिहास,ऐसा करने वाले बांग्लादेश के दूसरे बल्लेबाज बने
30 नवंबर,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकर रहीम ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। देखें लाइव स्कोरकार्ड मुश्फिकर
30 नवंबर,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकर रहीम ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। देखें लाइव स्कोरकार्ड
मुश्फिकर इस मुकाबले में सिर्फ 14 रन की पारी खेली और इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिए। वह यह कारनामा करने वाले बांग्लादेश के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
Trending
उनसे पहले सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने बांग्लादेश के लिए 4000 टेस्ट रन का आंकड़ा छुआ है। तमीम ने अब तक खेले गए 54 टेस्ट मैचों की 108 पारियों में 408 रन बनाए हैं। लेकिन वह चोटिल होने के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।
इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 5 विकेट के नुकसान 200 रन का आंकड़ा छू लिया है (खबर लिखे जानें तक)। क्रीज पर कप्तान शाकिब अल हसन औऱ महमुदुल्लाह मौजूद हैं। मेजबान बांग्लादेश की टीम इस समय सीरीज में 1-0 से आगै है।