फरवरी 11, हैदराबाद (CRICKETNMORE)। भारत ने राजीव गांधी स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को चायकाल तक मेहमानों के 271 रनों पर ही छह विकेट चटका दिए। ये खबर लिखे जाने तक कप्तान मुश्फिकुर रहीम (नाबाद 63) और मेहेदी हसन मिराज22 रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारत ने कप्तान विराट कोहली (204), मुरली विजय (108), रिद्धिमान साहा (106), चेतेश्वर पुजारा (83), अंजिक्य रहाणे (82), रवींद्र जडेजा (नाबाद 60) की बेहतरीन पारियों की बदौलत अपनी पहली पारी छह विकेट के नुकसान पर 687 रनों पर शुक्रवार को घोषित कर दी थी। लाइव स्कोर
बांग्लादेश ने भी दूसरे दिन एक विकेट खोकर 41 रन बना लिए थे। तीसरे दिन इसी स्कोर से आगे खेलने उतरी मेहमान टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने विवश दिखी। मेजबानों ने उसके अगले तीन विकेट दिन के पहले सत्र में ही गिरा दिए थे। BREAKING: भारत का यह पूर्व स्पिन गेंदबाज बना बांग्लादेश का स्पिन गेंदबाजी कोच