Mushfiqur Rahim (Twitter)
ढाका, 20 अप्रैल| बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने कोविड-19 से जारी लड़ाई में मदद करने के लिए अपना बैट नीलाम करने का फैसला किया है। मुशफिकुर उसी बैट को नीलाम करेंगे, जिससे कि उन्होंने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ गाले में अपना पहला दोहरा शतक लगाया था।
रहीम ने एक बांग्लादेशी अखबार प्रथोम ओलो से कहा, " मैं अपना उस बैट को नीलाम कर रहा हूं, जिससे मैंने दोहरा शतक लगाया था।"
उन्होंने कहा, " मैं इसे ऑनलाइन नीलामी के लिए रखूंगा, उसके बाद देखते हैं कि बात कैसे आगे बढ़ती है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि इस बैट के लिए ज्यादा से ज्यादा बोली लगाएं,क्योंकि इससे होने वाली कमाई गरीब लोगों की मदद में खर्च होगी।"