Advertisement

बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, इंडिया के खिलाफ नहीं खेलेंगे मुश्फिकुर रहीम

भारत के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले से पहले बांग्लादेश को एक बड़ा झटका लग चुका है। स्टार बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम भारत के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे।

Advertisement
बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, इंडिया के खिलाफ नहीं खेलेंगे मुश्फिकुर रहीम
बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, इंडिया के खिलाफ नहीं खेलेंगे मुश्फिकुर रहीम (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 13, 2023 • 04:34 PM

भारत के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले से पहले बांग्लादेश को एक बड़ा झटका लग चुका है। टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज भारत के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे। दरअसल, मुश्फिकर रहीम एक बार फिर से पापा बन गए हैं और इसी वजह से वो 9 सितंबर को ही बांग्लादेश वापस लौट गए थे। यही कारण है कि वो अपने परिवार के साथ समय बिताने के चलते भारत के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 13, 2023 • 04:34 PM

मुश्फिकुर के लिए ये खुशी का मौका सोमवार को आया जब मुश्फिकुर की पत्नी जन्नतुल किफायत ने अपनी अनमोल बेटी को जन्म दिया। मां और बच्चा दोनों इस समय गहन चिकित्सा इकाई में हैं। मुश्फिकुर रहीम ने अपने इस खास दिन को दुनिया के साथ भी साझा किया और सोशल मीडिया पर ये सुखद समाचार सब को बताया। उन्होंने अपने बेटे शाहरोज रहीम की एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की, जिसके हाथ में एक तख्ती थी, जिस पर लिखा था, "ये एक बच्ची है।"

Trending

इस पोस्ट के कैप्शन में रहीम ने लिखा, "अस्सलामुअलैकुम सभी को, अलहम्दुलिल्लाह सर्वशक्तिमान अल्लाह हमें एक बच्ची का आशीर्वाद दिया है। मां और बच्चा दोनों निगरानी में हैं। कृपया हमारे लिए प्रार्थना करें।" मुश्फिकुर रहीम को जैसे ही इस खबर के बारे में पता चला वो अपनी पत्नी का समर्थन करने के लिए 9 सितंबर को घर लौट आए।

Also Read: Live Score

इस स्पेशल कारण के चलते वो भारत के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगे। हालांकि, बांग्लादेश के लिए भारत के खिलाफ मैच एक औपचारिकता मात्र ही होगा क्योंकि अपने पहले दोनों मैच हारने के बाद बांग्लादेश पहले ही फाइनल की रेस से बाहर हो गया है। ऐसे में अगर वो अपना आखिरी मैच जीत भी जाते हैं तो भी फाइनल में नहीं जा पाएंगे जबकि भारतीय टीम श्रीलंका को हराकर फाइनल में पहुंच चुकी है।

Advertisement

Advertisement