BAN vs ZIM: मुश्फिकुर रहीम ने रचा इतिहास, धोनी और संगाकारा जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ा
13 नवंबर,(CRICKETNMORE): जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मुश्फिकुर ने नाबाद 219 रन की पारी खेली और इसके साथ ही
13 नवंबर,(CRICKETNMORE): जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
मुश्फिकुर ने नाबाद 219 रन की पारी खेली और इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। जिसने टेस्ट क्रिकेट में दो दोहरे शतक लगाए हैं।
Trending
कुमार संगाकारा,एमएस धोनी और एडम गिलक्रिस्ट जैसे दिग्गज भी एक टेस्ट मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए दो दोहरे शतक नहीं लगा पाए हैं। संगाकार ने अपने पूरे करियर में 11 दोहरे शतक लगाए, लेकिन इसमें से एक ही शतक उन्होंने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज लगाया।
जिम्बाब्वे के विकेटकीपर बल्लेबाज एंडी फ्लॉवर इस रिकॉर्ड को बनाने के करीब पहुंचे थे, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए टेस्ट में वह 199 रन पर आउट हो गए थे।