पहले दो मैचों में 5 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने मुस्तफ़िज़ूर रहमान
लगातार दो वन डे मैचों में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को धुल चटा देने वाले मुस्तफ़िज़ूर रहमान ने एक
21 जून/ मीरपुर (CRICKETNMORE) । लगातार दो वन डे मैचों में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को धुल चटा देने वाले मुस्तफ़िज़ूर रहमान ने एक बड़ा ही अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रहमान करियर के पहले दो वन डे मैचों में 5 या उससे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।
शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में भारत औऱ बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे वन डे सीरीज के दूसरे मुकाबले में मुस्तफ़िज़ूर रहमान ने शानदार गेंदबाजी करी और रोहित शर्मा, एम एस धोनी, सुरेश रैना, अक्षर पटेल और आर अश्विन को अपना शिकार बनाया।
Trending
इससे पहले करियर के दो शुरूआती मैचों में 5 विकेट लेने का कारनाम जिम्बाब्वे के ब्रायन विटोरी के नाम हैं और उन्होंनें यह कारनामा 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ ही किया था।
गौरतलब है कि पहले वन डे मैच में मुस्तफ़िज़ूर रहमान ने 50 रन देकर भारत के पांच विकेट चटकाए थे और बांग्लादेश को मिली 79 रन की जीत के हीरो रहे थे।