Mustafizur Rahman ()
मीरपुर (ढाका), 19 जून (आईएएनएस)| मुस्ताफिजुर रहमान डेब्यू वन डे मैचों में पांच विकेट लेने वाले दूसरे बांग्लादेशी गेंदबाज बन गए हैं। मुस्ताफिजुर ने गुरुवार को भारत के खिलाफ यह कारनामा किया । शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में अपने करियर का आगाज करने वाले मुस्ताफिजुर ने 9.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए एक मेडन के साथ 50 रन देकर पांच भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
मुस्ताफिजुर से पहले तास्कीन अहमद ने 2014 में ढाका में ही भारत के खिलाफ 28 रन देकर पांच सफलता हासिल की थी। तास्कीन ने आठ ओवर फेंके थे।
तास्कीन से पहले यह रिकार्ड ताएजुल इस्ताम के नाम था, जिन्होंने 2014 में जिम्बाब्वे के खिलाफ ढाका में सात ओवर में चार मेडन के साथ 11 रन देकर चार विकेट लिए थे।