वेस्टइंडीज ने शारजाह में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के 23वें मुकाबले में बांग्लादेश को जीत के लिए 143 रनों का लक्ष्य दिया है। ये स्कोर और भी कम हो सकता था लेकिन आखिरी ओवरों में तीन छक्कों के चलते कैरेबियाई टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।
बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज़ बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। गेल, रसल, पोलार्ड, हेटमायर कोई भी अपने रंग में नज़र नहीं आया लेकिन निकोलस पूरन और जेसन होल्डर की तेज़तर्रार बल्लेबाज़ी ने मैच में वेस्टइंडीज को जीवित रखा। इस दौरान वेस्टइंडीज ने पारी के आखिरी ओवर में बांग्लादेश के भरोसेमंद गेंदबाज़ मुस्तफिज़ुर रहमान की जमकर धुनाई की।
वेस्टइंडीज की पारी का आखिरी ओवर मुस्तफिजुर कर रहे थे और इस ओवर में पहले तो जेसन होल्डर ने दो लंबे छक्के लगा दिए और जाते-जाते पारी की आखिरी गेंद पर कप्तान कीरोन पोलार्ड ने भी छक्का लगाकर पारी का अंत स्टाइल में किया। आखिरी ओवर में छक्के देखकर बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह का मुंह भी उतरा हुआ नज़र आया।