मुस्तफिजुर रहमान को 2 टीमों से मिला IPL 2020 में खेलने का ऑफर,बीसीबी ने एनओसी देने किया इनकार
आगामी श्रीलंका दौरे के चलते बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल खेलने के के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) देने से इनकार कर दिया। क्रिकबज की खबर के अनुसार मुंबई इंडियंस और...
आगामी श्रीलंका दौरे के चलते बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल खेलने के के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) देने से इनकार कर दिया।
क्रिकबज की खबर के अनुसार मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिजुर को टीम में शामिल होने के लिए अप्रोच किया था। क्योंकि मुंबई के लसिथ मलिंगा और कोलकाता के हैरी गर्ने इस आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं। मुंबई इंडियंस ने मलिंगा की जगह ऑस्ट्रेलिया के जेम्स पैटिनसन को टीम में शामिल कर लिया है। लेकिन केकेआर ने गर्ने के रिप्लेसमेंट में किसी खिलाड़ी को नहीं चुना है।
Trending
लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें एनओसी देने से इनकार कर दिया क्योंकि बांग्लादेश का श्रीलंका दौरा 24 अक्टूबर से शुरू होना है और उस दौरान यूएई में आईपीएल खेला जा रहा होगा।
बीसीबी क्रिकेट ओपरेशन चेयरमैन अकरम खान ने वेबसाइट से बाचतीत में कहा," हां मुस्तफिजुर को आईपीएल से एक ऑफर मिला था, लेकिन हमनें आने वाले श्रीलंका दौरे के चलते उन्हें एनओसी नहीं दी।”
मुस्तफिजुर ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस औऱ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने 24 आईपीएल मैच में 28.54 की औसत से 24 विकेट चटकाए हैं।
बीसीबी ने श्रीलंका दौरे के मद्देनजर एक हफ्ते लंबे कैंप के आयोजन की योजना बना रही है जो 21 सितंबर से शुरू होगा, जिसमें मुस्तफिजुर का हिस्सा लेना तय है।