Advertisement
Advertisement
Advertisement

डेब्यू करते ही बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें मुस्तफिजुर रहमान के दिलचस्प किस्से

बांग्लादेश के बाएं हाथ के शानदार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान 6 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं। मुस्तफिजुर की गिनती चतुर गेंदबाजों में होती है और वो रन रोकने के साथ-साथ विकेट चटकाने में भी माहिर हैं। एक नजर डालते

Advertisement
Mustafizur Rahman - Interesting Facts, Trivia, And Records
Mustafizur Rahman - Interesting Facts, Trivia, And Records (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Sep 06, 2021 • 11:34 AM

बांग्लादेश के बाएं हाथ के शानदार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान 6 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं।

Shubham Shah
By Shubham Shah
September 06, 2021 • 11:34 AM

मुस्तफिजुर की गिनती चतुर गेंदबाजों में होती है और वो रन रोकने के साथ-साथ विकेट चटकाने में भी माहिर हैं।

Trending

एक नजर डालते हैं मुस्तफिजुर रहमान के करियर रिकॉर्ड और कुछ अन्य दिलचस्प जानकारी पर-

1) मुस्तफिजुर रहमान का जन्म बांग्लादेश के खुलना में हुआ है। उनके अलावा घर में और 5 भाई-बहन है। वह पहले टेनिस बॉल क्रिकेट खेला करते थे।

2) मुस्तफिजुर रहमान के भाई मुखलेसुर रहमान ने उनके क्रिकेटर बनने में एक अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने मुस्तफिजुर को कई टूर्नामेंट में दाखिला करवाया और वही से उन्होंने क्रिकेट के सफर को शुरू किया।

3) खुलना में अंडर-17 टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने ढाका में गेंदबाजी का ट्रायल दिया। उसके बाद वो बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के पेस फाउंडेशन में भर्ती हो गए। उसके बाद उन्होंने वहां से टीम के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला।

4) रहमान पहले खिलाड़ी है जिन्होंने वनडे और टेस्ट दोनों ही क्रिकेट के डेब्यू मैच में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड पाया है। उन्होंने भारत के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया जहां उन्होंने 5 विकेट चटकाए है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू में 4 विकेट चटकाए थे।

5) भारत के खिलाफ वनडे डेब्यू करते हुए शुरू के दो मैचों में मुस्तफिजुर रहमान ने 11 विकेट चटकाए थे जो किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा है। उन्होंने उस सीरीज में कुल 13 विकेट चटकाए जो कि एक रिकॉर्ड है।

6) मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी है जिन्होंने 54 पारियों में ही 100 विकेट चटका लिए। वो वनडे क्रिकेट इतिहास में ये कारनामा करने वाले चौथे सबसे तेज गेंदबाज है।

7) रहमान बांग्लादेश की ओर से टी-20 वर्ल्ड कप में 5 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज है। साथ ही वो टी-20 इंटरनेशनल में अपने देश की ओर से सबसे तेज 50 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज है। और दुनिया में चौथे सबसे तेज।

8) आईपीएल 2016 में मुस्तफिजुर रहमान इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट पाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बने। तब उन्होंने कुल 17 विकेट चटकाने का कारनामा किया था।

9) मुस्तफिजुर रहमान ने अभी तक 14 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 30 विकेट चटकाए है। 68 वनडे मैचों में उन्होंने 127 विकेट चटकाए है। इसके अलावा 48 टी-20 इंटरनेशनल में उनके नाम 68 विकेट दर्ज है।

Advertisement

Advertisement