बायोपिक '800' विवाद पर मुथैया मुरलीधरन ने तोड़ी चुप्पी, कहा-' मैंने कभी भी निर्दोषों की हत्या का समर्थन नहीं किया'
श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) के जीवन पर आधारित बायोपिक ‘800’ का विरोध हो रहा है। इस फिल्म में तमिलनाडु के एक्टर विजय सेतुपति (Vijay Sethupathy) मुरलीधरन का किरदार निभाते हुए नजर आने...
श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) के जीवन पर आधारित बायोपिक ‘800’ का विरोध हो रहा है। इस फिल्म में तमिलनाडु के एक्टर विजय सेतुपति (Vijay Sethupathy) मुरलीधरन का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं। ‘800’ फिल्म के फर्स्ट लुक के रिलीज होने के बाद से ही आरोप लग रहे हैं कि मुरलीधरन ने तमिलों से विश्वासघात किया इसलिए विजय सेतुपति को इस फिल्म में अभिनय नहीं करना चाहिए।
अब इस पूरे मामले पर मुथैया मुरलीधरन की तरफ से बयान आया है। मुरलीधरन ने कहा, 'राजनीतिक कारणों और अज्ञानता की वजह से फिल्म का विरोध हो रहा है। 2019 में मैंने कहा था कि 2009 मेरे जीवन का सबसे अच्छा साल था। कुछ लोगों ने इसका मतलब यह निकाला कि मैंने उस वर्ष का उल्लेख किया जब तमिल नरसंहार हुआ था। क्या युद्ध समाप्त होने पर किसी का राहत महसूस करना स्वाभाविक नहीं है?'
Trending
मुरलीधरन ने आगे कहा, 'मैंने उस बयान को ध्यान में रखते हुए इस बात को कहा था कि पिछले 10 वर्षों से हमें कोई जनहानि नहीं हुई है। मैंने कभी भी निर्दोष लोगों की हत्या का समर्थन नहीं किया है और न मैं कभी ऐसा करूंगा। मैंने अपने स्कूल के दिनों से तमिल भाषा का अध्ययन किया। हमारे लिए यह स्वाभाविक है कि श्रीलंका में रहने वाले अल्पसंख्यकों में कुछ हद तक हीन भावना हो, मेरे अंदर भी यह भावना थी। इसके बावजूद, क्रिकेट के लिए मेरे प्यार ने मुझे स्कूल में खेल खेलने के लिए प्रेरित किया।'
Srilankan Cricketer Muthiah Muralidharan's explanation over his biopic controversy.
— Pramod Madhav (@PramodMadhav6) October 16, 2020
Claims that his comments over war were twisted. pic.twitter.com/mZIDjjw7J4
मुरलीधरन ने कहा, 'तमिल युवाओं को अपनी हीन भावना और अपनी प्रतिभा पर भरोसा करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। मैं श्रीलंकाई गृहयुद्ध के दर्द को समझता हूं। हम भी इससे काफी प्रभावित रहे हैं।' बता दें कि मुथैया मुरलीधरन क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मुरलीधरन ने 133 टेस्ट मैचों 800 विकेट और 350 वनडे मैचों में 534 विकेट लिए हैं।