Vijay sethupathy
बायोपिक '800' विवाद पर मुथैया मुरलीधरन ने तोड़ी चुप्पी, कहा-' मैंने कभी भी निर्दोषों की हत्या का समर्थन नहीं किया'
श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) के जीवन पर आधारित बायोपिक ‘800’ का विरोध हो रहा है। इस फिल्म में तमिलनाडु के एक्टर विजय सेतुपति (Vijay Sethupathy) मुरलीधरन का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं। ‘800’ फिल्म के फर्स्ट लुक के रिलीज होने के बाद से ही आरोप लग रहे हैं कि मुरलीधरन ने तमिलों से विश्वासघात किया इसलिए विजय सेतुपति को इस फिल्म में अभिनय नहीं करना चाहिए।
अब इस पूरे मामले पर मुथैया मुरलीधरन की तरफ से बयान आया है। मुरलीधरन ने कहा, 'राजनीतिक कारणों और अज्ञानता की वजह से फिल्म का विरोध हो रहा है। 2019 में मैंने कहा था कि 2009 मेरे जीवन का सबसे अच्छा साल था। कुछ लोगों ने इसका मतलब यह निकाला कि मैंने उस वर्ष का उल्लेख किया जब तमिल नरसंहार हुआ था। क्या युद्ध समाप्त होने पर किसी का राहत महसूस करना स्वाभाविक नहीं है?'
Related Cricket News on Vijay sethupathy
Cricket Special Today
-
- 06 Dec 2025 08:57
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18