VIDEO: मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने खोला राज, इस वजह से विकेट लेने के बाद नहीं मनाते जश्न
कोलकाता नाइट राइडर्स के मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) जिन्होंने रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के खिलाफ मैच में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, उन्होंने कहा है कि वह अपने जश्न को मौन रखना...
कोलकाता नाइट राइडर्स के मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) जिन्होंने रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के खिलाफ मैच में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, उन्होंने कहा है कि वह अपने जश्न को मौन रखना चाहते हैं जिससे वह भटके नहीं।
वरूण ने आरसीबी के खिलाफ मैच में 13 रन देकर तीन विकेट लिए और बेंगलोर को 92 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई।
Trending
वरूण ने कहा, "मुझे यह मैदान बहुत पसंद आने लगा है। यहां गेंदबाजी करना मजेदार है और अच्छी चुनौती है क्योंकि फ्लैट विकेट मुझे सूट करते हैं। मुझे ज्यादा टर्निंग विकेट पसंद नहीं हैं, मुझे फ्लैट विकेट पसंद हैं।"
उन्होंने कहा, "मैं जश्न मनाकर अपनी प्रक्रिया से हटना नहीं चाहता। अगर मैं बहुत ज्यादा जश्न मनाता हूं, तो मैं भूल सकता हूं कि मुझे अगली गेंद पर क्या करना है, इसलिए मैं ज्यादा जश्न नहीं मनाता, लेकिन बाद में मैं जश्न मनाता हूं।"
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
बता दें कि चक्रवर्ती को ओमान और यूएई में होने वाले टी-20 वर्ल्ड के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में भी जगह मिली है।
Surprising revelation
— IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2021
Nonchalant celebrations
Yorker to Mr. 360 – ABD @KKRiders' bowling heroes @chakaravarthy29 & @Russell12A discuss it all after the team's win in Abu Dhabi - by @28anand
Full interview #VIVOIPL #KKRvRCBhttps://t.co/OufK9M3Z28 pic.twitter.com/E0TEOcfJIn