Advertisement
Advertisement
Advertisement

शतक जमाने के बाद अश्विन का बड़बोला बयान

सेंट लूसिया, 11 अगस्त (CRICKETNMORE): वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट श्रृंखला में अपना दूसरा शतक जड़ने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि सेंट लूसिया टेस्ट में लगया गया उनका शतक श्रृंखला का रुख तय

Advertisement
वेस्टइंडीज बनाम भारत
वेस्टइंडीज बनाम भारत ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 11, 2016 • 05:46 PM

सेंट लूसिया, 11 अगस्त (CRICKETNMORE): वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट श्रृंखला में अपना दूसरा शतक जड़ने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि सेंट लूसिया टेस्ट में लगया गया उनका शतक श्रृंखला का रुख तय कर सकता है। चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम 1-0 से आगे है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 11, 2016 • 05:46 PM

पहले मैच में भारत ने मेजबानों को पारी और 92 रनों से हराया था, जबकि दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। चमत्कार: मरने के बाद फिर से जिंदा हुए क्रिकेटर हनीफ मोहम्मद।

Trending

अश्विन ने तीसरे टेस्ट में एक समय मुश्किल में दिख रही भारतीय टीम को अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से न सिर्फ संकट से उबारा बल्कि अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक भी पूरा किया।

अश्विन ने 118 रनों की पारी खेली और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के साथ छठे विकेट के लिए 213 रनों की साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाला। साहा ने भी अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। साहा ने 104 रनों की पारी खेली।

तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अश्विन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "यह ऐसी पिच नहीं थी जहां आप फ्रंट फुट पर आकर आसानी से खेलें। कल काफी मुश्किल दिन था और आज का दिन भी किसी तरह उससे अलग नहीं था। हमें उम्मीद है कि हम कल (गुरुवार) अच्छा प्रदर्शन करेंगे और मौकों का फायदा उठा पाएंगे।" धोनी ने खोले राज, फिल्म में इस बड़े राज को जानेंगे मेरे फैन्स।

अश्विन और साहा ने जल्द ही पांच विकेट गिरने के बाद मोर्चा संभाला था और 353 रनों तक पहुंचाने में काफी अहम भूमिका निभाई थी।

अश्विन ने कहा, "साहा ने अपने विचार सुबह ही बता दिए थे और उन्होंने कुछ अच्छे शॉट खेले। मेरे लिए यह जरूरी था कि मैं उनके साथ खड़ा रहूं क्योंकि विकेट पर जमना जरूरी था। हम जानते थे कि हम 50-60 रन ही दूर हैं इसलिए मेरी योजना काफी साफ थी।"

उन्होंने कहा, "मैं जिस तरह से कल खेलने आया उसी तरह मैं आज आया था। मैं शरीर से दूर की गेंद को छोड़ना चाहता था और शरीर के पास की गेंद को खेलना चाहता था। यह शतक लगाने या अपने शॉट खेलने वाली बात नहीं थी। यह बल्लेबाजी के लिए समय देने और साझेदारी की बात थी।"

Advertisement

TAGS
Advertisement