मेरी पारी खत्म नहीं हुई, अभी बहुत काम करना है : मार्टिन गुप्टिल
वर्ल्ड कप के आखिरी क्वार्टर फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 237 रनों की पारी खेलने वाले न्यूजीलैंज के सलामी बल्लेबाज
वेलिंग्टन/ नई दिल्ली, 22 मार्च (CRICKETNMORE) । वर्ल्ड कप के आखिरी क्वार्टर फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 237 रनों की पारी खेलने वाले न्यूजीलैंज के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने कहा है कि उनकी पारी अभी खत्म नहीं हुई है। गुप्टिल ने मैच के बाद कहा, "मेरी पारी 237 रनों के बाद अभी खत्म नहीं हुई है। हमें अभी बहुत काम करना है। इसलिए इस पारी के बारे में सोच कर हम समय बर्बाद नहीं कर सकते।"
उल्लेखनीय है कि गुप्टिल 111 गेंदों पर शतक पूरा करने के बाद तेजी से अपने दोहरे शतक की ओर बढ़े और 167 गेंदों की अपनी पारी में कुल 11 छक्के और 24 चौके लगाए। गुप्टिल ने अपनी सफलता के लिए केन विलियमसन (33) और रॉस टेलर (42) को भी श्रेय दिया।
Trending
गुप्टिल ने कहा, "हमने केन और रॉस के साथ शुरू में कुछ अच्छी साझेदारी की। इसके कारण आखिर में हमें आक्रामक होकर खेलने का मौका मिला। हमने हर गेंद पर रन बनाने के प्रयास किए और एक साझेदारी को बनाने का यह सबसे अच्छा तरीका है। शतक बनाने के बाद मैंने कुछ शॉट खेलने शुरू किए।" न्यूजीलैंड अब वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मंगलवार को ऑकलैंड में इडेन पार्क मैदान पर दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगा।
एजेंसी