6 सितंबर। स्टीवन स्मिथ के करियर के तीसरे दोहरे शतक के दम पर आस्ट्रेलिया ने यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी आठ विकेट के नुकसान पर 497 रनों पर घोषित कर दी।
वहीं इंग्लैंड ने दूसरे दिन के खेल खत्म होने पर 1 विकेट पर 23 रन बना लिए हैं। वहीं क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने एक ट्विट किया और साथ ही ये भविष्यवाणी की है कि इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन काफी अहम होने वाले हैं।
सचिन ने ट्विट में नाथन लियोन को इस टेस्ट मैच का अहम गेंदबाज माना है जो मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला सकता हौ। गौरतलब है कि तीसरे टेस्ट में अहम समय में नाथन लियोन से गलती हुई थी जिसके कारण इंग्लैंड ने 1 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर ली थी।
My instincts say that @nathlyon421 is going to be the key player for Australia in the remaining part of this Test.#ENGvsAUS pic.twitter.com/KzvyTnxyL8
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 6, 2019