केएल राहुल ने अपने शतक को लेकर खोला सबसे बड़ा राज
किंग्सटन, 1 अगस्त (CRICKETNMORE)। जमैका टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अपनी इस पारी का राज खोल दिया है। राहुल ने कहा कि मैच में पॉजिटिव और अटैकिंग बने रहने री
किंग्सटन, 1 अगस्त (CRICKETNMORE)। जमैका टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अपनी इस पारी का राज खोल दिया है। राहुल ने कहा कि मैच में पॉजिटिव और अटैकिंग बने रहने री उनकी नीति बहुत काम आई। जरूर पढ़ें: रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
भारत के नियमित सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के चोटिल होने के बाद दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किए गए केएल राहुल ने मौके का पूरा फायदा उठाया और 303 गेंदों में 158 रन के बेहतरीन पारी खेली। जिसकी बदौलत मेहमान टीम ने विपक्षी टीम के ऊपर बढ़त बनाई। जरूर देखें: आंद्रे रसेल की हॉट पत्नी की ये तस्वीरें देखकर आप रह जाएंगे दंग
Trending
अपनी इस पारी के बाद राहुल ने कहा कि “ मेरे लिए यह ज्यादा मुश्किल नहीं था। मैंने क्रीज उतरने के बाद पहली या दूसरी गेंद से अटैकिंग शॉट्स खेलने शुरू कर दिए। इसके लिए मैं नेट्स पर काफी समय बिता रहा था। मैच के दबाव के साथ खेलने में एक अलग चुनौती होती है। ये भी पढ़े: अपने पहले प्यार से मिलने पहुंचे कप्तान एमएस धोनी औऱ मच गया बवाल
मैंने सिर्फ चीजों को आसान बनाने की कोशिश की। पिछले 3-4 महीनों से मैं अच्छी फॉर्म में हूं। पिच पर मेरे पांव अच्छी तरह से मूव कर रहे हैं और गेंद को अच्छी तरह से हिट कर रहा हूं। मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की मैं उसे लेकर काफी खुश हूं।
24 वर्षीय राहुल का टेस्ट क्रिकेट का यह तीसरा शतक हैं। उन्होंने तीनें शतक विदेशी धरती पर ही बनाए हैं। इससे पहले वह श्रीलंका औऱ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनकी सरजंमी पर शतक बना चुके हैं। अपनी 158 रन की पारी के साथ वह वेस्टइंडीज में अपनी पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।