किंग्सटन, 1 अगस्त (CRICKETNMORE)। जमैका टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अपनी इस पारी का राज खोल दिया है। राहुल ने कहा कि मैच में पॉजिटिव और अटैकिंग बने रहने री उनकी नीति बहुत काम आई। जरूर पढ़ें: रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
भारत के नियमित सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के चोटिल होने के बाद दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किए गए केएल राहुल ने मौके का पूरा फायदा उठाया और 303 गेंदों में 158 रन के बेहतरीन पारी खेली। जिसकी बदौलत मेहमान टीम ने विपक्षी टीम के ऊपर बढ़त बनाई। जरूर देखें: आंद्रे रसेल की हॉट पत्नी की ये तस्वीरें देखकर आप रह जाएंगे दंग
अपनी इस पारी के बाद राहुल ने कहा कि “ मेरे लिए यह ज्यादा मुश्किल नहीं था। मैंने क्रीज उतरने के बाद पहली या दूसरी गेंद से अटैकिंग शॉट्स खेलने शुरू कर दिए। इसके लिए मैं नेट्स पर काफी समय बिता रहा था। मैच के दबाव के साथ खेलने में एक अलग चुनौती होती है। ये भी पढ़े: अपने पहले प्यार से मिलने पहुंचे कप्तान एमएस धोनी औऱ मच गया बवाल