टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का टाइटल जीतने के बाद इंडियन टीम के कई बड़े खिलाड़ियों ने अचानक से टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया। विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टी20 फॉर्मेट को छोड़ चुके हैं और अब वो इंडियन टीम के लिए कभी भी ये फॉर्मेट नहीं खेलेंगे। इसी बीच अब भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भी अपने रिटायरमेंट प्लान पर बड़ा बयान दिया है।
कब रिटायरमेंट लेंगे जसप्रीत बुमराह
दरअसल, जसप्रीत बुमराह ने ये साफ कर दिया है कि वो फिलहाल रिटायरमेंट के बारे में दूर-दूर तक कोई विचार नहीं कर रहे हैं। बुमराह ने वानखेड़े स्टेडियम में विक्ट्री परेड के बाद इस पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा,'रिटायरमेंट अभी मेरे लिए बहुत-बहुत दूर है, अभी तो केवल मैंने शुरुआत ही की है।'
Jasprit Bumrah is not going anywhere! #CricketTwitter #India #T20WorldCup #JaspritBumrah pic.twitter.com/23uqkcuIrU
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 4, 2024