रोहित-विराट के बाद क्या जसप्रीत बुमराह भी ले लेंगे संन्यास? सुनिए क्या बोले BOOM-BOOM
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भी अपने रिटायरमेंट प्लान पर बड़ा बयान दिया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का टाइटल जीतने के बाद इंडियन टीम के कई बड़े खिलाड़ियों ने अचानक से टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया। विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टी20 फॉर्मेट को छोड़ चुके हैं और अब वो इंडियन टीम के लिए कभी भी ये फॉर्मेट नहीं खेलेंगे। इसी बीच अब भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भी अपने रिटायरमेंट प्लान पर बड़ा बयान दिया है।
कब रिटायरमेंट लेंगे जसप्रीत बुमराह
Trending
दरअसल, जसप्रीत बुमराह ने ये साफ कर दिया है कि वो फिलहाल रिटायरमेंट के बारे में दूर-दूर तक कोई विचार नहीं कर रहे हैं। बुमराह ने वानखेड़े स्टेडियम में विक्ट्री परेड के बाद इस पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा,'रिटायरमेंट अभी मेरे लिए बहुत-बहुत दूर है, अभी तो केवल मैंने शुरुआत ही की है।'
Jasprit Bumrah is not going anywhere! #CricketTwitter #India #T20WorldCup #JaspritBumrah pic.twitter.com/23uqkcuIrU
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 4, 2024
टी20 वर्ल्ड कप में बने थे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
जसप्रीत बुमराह को नेशनल ट्रेजर कहा जाए तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा। आपको बता दें कि विराट कोहली का भी यही मानना है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी बुमराह का धमाल देखने को मिला। उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट नहीं चटकाए थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने टूर्नामेंट में भारत के लिए 8 मैचों में 29.4 ओवर गेंदबाज़ी करके महज़, 8.26 की औसत और 4.17 की इकोनॉमी से 15 विकेट चटकाए थे। इस दौरान बुमराह ने 2 मेडन ओवर भी फेंके थे। इतना ही नहीं, टूर्नामेंट के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़े मुकाबले में भी बुमराह का दबदबा देखने को मिला। उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।
कमाल हैं बुमराह के आंकड़े
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
बात करें अगर जसप्रीत बुमराह के इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़ों की तो ये गन गेंदबाज़ भारत के लिए अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 36 टेस्ट, 89 वनडे और 70 टी20 मैच खेल चुका है। इस दौरान बुमराह ने 159 टेस्ट विकेट, 149 वनडे विकेट और 89 टी20 विकेट चटकाए हैं।