बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजी के दौरान टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में एक मिस्ट्री गर्ल को देखा गया, जिसकी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस मिस्ट्री गर्ल को भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में देखकर फैंस के मन में ये जानने कि इच्छा पैदा हो गई है कि ये कौन है?
ऐसा माना जा सकता है कि ये मिस्ट्री गर्ल सहयोगी स्टाफ के सदस्यों में से एक हो सकती है, लेकिन ये स्पष्ट नहीं है कि वो कौन थी। ये मिस्ट्री गर्ल पर तब नजर आई जब एजबेस्टन में दूसरे दिन शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाया और जब कैमरामैन ने ड्रेसिंग रूम पर फोकस किया तो भारतीय सपोर्टिंग स्टाफ के साथ-साथ इस मिस्ट्री गर्ल को भी शुभमन की पारी की सराहना करते हुए देखा गया।
बता दें ति भारतीय टी के मुख्य कोच गौतम गंभीर हैं, जबकि गेंदबाजी कोच साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल हैं। उनके फील्डिंग कोच टी दिलीप हैं, जबकि बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक हैं। फिलहाल इस मिस्ट्री गर्ल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।
Who's she in our dressing room ?? @BCCI pic.twitter.com/Aea2j47YQm
— OG (@sharankalyan424) July 3, 2025