CSK फैंस के लिए खुशखबरी, 9 चौके-5 छक्के के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ने बनाए 95 रन
भारत के घरेलू टी-20 क्रिकेट लीग तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अभी भारत के कुछ युवा बल्लेबाज अपने प्रदर्शन से जमकर क्रिकेट फैंस का दिल जीत रहे हैं। आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज एन...
भारत के घरेलू टी-20 क्रिकेट लीग तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अभी भारत के कुछ युवा बल्लेबाज अपने प्रदर्शन से जमकर क्रिकेट फैंस का दिल जीत रहे हैं।
आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन ने भी आज(24 जुलाई) को इस टी-20 लीग में बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश करते हुए 70 गेंदों में 95 रनों की पारी खेली।
Trending
इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 5 छक्के निकले। यह मुकाबला चेपॉक सुपर गिलिज और नेल्लाई रॉयल किंग्स के बीच खेला जा रहा है। जगदीशन चेपॉक की टीम की ओर से खेल रहे हैं और कप्तान कौशिक गांधी के टीम को स्कोर महज 15 रन पर ही पवेलियन लौट जाने के बाद जगदीशन ने एक छोर संभाले रखा और टीम का स्कोर कार्ड आगे बढ़ाते रहे।
जगदीशन के बाद उथिरासामी शशीदेव ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 20 रनों की पारी खेली। यह विकेटकीपर बल्लेबाज शरण कुमार की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
बता दें कि जगदीशन ने साल 2020 में यूएई में चेन्नई के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। अभी तक आईपीएल करियर में जगदीशन ने 5 मैच खेले है जिसमें उन्होंने कुल 33 रन बनाए है।