N jagadeesan scores 95 runs in 70 balls in TNPL (Image Source: Google)
भारत के घरेलू टी-20 क्रिकेट लीग तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अभी भारत के कुछ युवा बल्लेबाज अपने प्रदर्शन से जमकर क्रिकेट फैंस का दिल जीत रहे हैं।
आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन ने भी आज(24 जुलाई) को इस टी-20 लीग में बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश करते हुए 70 गेंदों में 95 रनों की पारी खेली।
इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 5 छक्के निकले। यह मुकाबला चेपॉक सुपर गिलिज और नेल्लाई रॉयल किंग्स के बीच खेला जा रहा है। जगदीशन चेपॉक की टीम की ओर से खेल रहे हैं और कप्तान कौशिक गांधी के टीम को स्कोर महज 15 रन पर ही पवेलियन लौट जाने के बाद जगदीशन ने एक छोर संभाले रखा और टीम का स्कोर कार्ड आगे बढ़ाते रहे।