Advertisement
Advertisement
Advertisement

AFGvsSL: बारिश से बाधित मैच में अफगानिस्तान को मिला 187 रनों का संशोधित लक्ष्य

कार्डिफ, 4 जून (CRICKETNMORE)| अफगानिस्तान की ताकत उसकी गेंदबाजी है और वह इसके दम पर कभी भी कहीं से भी मैच का रुख बदल सकती है। ऐसा एक बार फिर देखने को मिला। मंगलवार को सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में खेले

Advertisement
Afghanistan vs Sri Lanka
Afghanistan vs Sri Lanka (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 04, 2019 • 10:10 PM

इसी स्कोर पर नबी ने श्रीलंकाई कप्तान को पवेलियन भेजा। लाहिरू थिरिमाने (25) ने पेररा का अच्छा साथ दिया और दूसरे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 04, 2019 • 10:10 PM

22वें ओवर की दूसरी गेंद पर 144 के कुल स्कोर पर नबी ने थिरिमाने को आउट किया। इसी ओवर में दो रन बाद नबी ने कुशल मेंडिस को आउट किया और फिर श्रीलंका के सबसे अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को रहमत शाह के हाथों कैच कराया। 

Trending

नबी ने अफगानिस्तान के लिए जो मंच बनाया था, उसे बाकी गेंदबाजों ने भुनाया। 149 के कुल स्कोर पर हामिद हसन ने धनंजय डी सिल्वा को खाता भी नहीं खोलने दिया। टीम के स्कोर में 10 रन ही जु़ड़े थे कि थिसारा परेरा दो के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। 

इसुरु उदाना 10 रन बना सके। उनके बाद परेरा आउट हो गए। उन्होंने अपनी 78 रनों की पारी में 81 गेंदों का सामना किया और आठ चौके लगाए।

श्रीलंका का स्कोर 33 ओवरों में 182 रन था और तभी बारिश आ गई। यहां मैच रोक दिया गया। बारिश रुकने के बाद मैच को 41 ओवर का किया गया लेकिन अफगानिस्तान ने आने के कुछ ही देर बाद लसिथ मलिंगा (4) और नुवान प्रदीप (0) को आउट कर श्रीलंका को समेट दिया। 

अफगानिस्तान के लिए नबी ने चार विकेट लिए। दौलत जादरान और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए। हामिद हसन को एक सफलता मिली।
 

Advertisement


Advertisement