Afghanistan vs Sri Lanka (Twitter)
कार्डिफ, 4 जून (CRICKETNMORE)| अफगानिस्तान की ताकत उसकी गेंदबाजी है और वह इसके दम पर कभी भी कहीं से भी मैच का रुख बदल सकती है। ऐसा एक बार फिर देखने को मिला। मंगलवार को सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के मैच में अफगानिस्तान ने बेहतरीन शुरुआत करने वाली श्रीलंका को 36.5 ओवरों में 201 रनों पर ही ढेर कर दिया।
श्रीलंका की पारी के दौरान बीच में बारिश आ गई थी और इसी कारण मैच काफी देर के लिए रुका रहा। इसी के चलते अफगानिस्तान को 41 ओवरों में 187 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला है।
श्रीलंका ने 144 के कुल स्कोर पर एक विकेट ही खोया था लेकिन यहां से मोहम्मद नबी ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर उसका स्कोर 146 रनों पर चार विकेट कर दिया।