पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाली इंडियन टीचर पर गिरी गाज, नौकरी से दी गई निकाल
टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 के मुकाबले में 10 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत के बाद राजस्थान की शिक्षिका ने जीत का
टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 के मुकाबले में 10 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद खबरे आईं कि भारत में ही कुछ लोगों ने टीम इंडिया की हार और पाकिस्तान को मिली इस जीत का जश्न मनाया। इसी मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। राजस्थान के उदयपुर में एक टीचर को पाकिस्तान की जीत सेलिब्रेट करना मंहगा पड़ा है।
राजस्थान के उदयपुर में नीरजा मोदी स्कूल ने पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के चलते शिक्षक को नौकरी से निकाल दिया है। शिक्षक की पहचान नफीसा अटारी के रूप में हुई है। शिक्षक नफीसा अटारी का व्हाट्सएप पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होना शुरू हो गया था जिसमें उन्होंने पाकिस्तान की जीत के बाद एक तस्वीर शेयर की थी।
Trending
नफीसा अटारी द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर लिखा था, 'जीत गए, हम जीत गए।' इस पोस्ट के लिए नफीसा की जमकर आलोचना हुई थी। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने नफीसा अटारी को ट्रोल करते हुए सवाल किया था कि अगर वह खुले तौर पर पाकिस्तान का समर्थन कर रही हैं तो वह अपनी कक्षा में क्या पढ़ा रही होंगी।
सोमवार शाम को, ट्विटर पर कई लोगों ने टर्मिनेशन नोटिस शेयर किया जिसमें उल्लेख किया गया था कि नफीसा को टर्मिनेट कर दिया गया है। हिंदी में नोटिस में लिखा है, 'नीरजा मोदी स्कूल की शिक्षिका नफीसा अटारी को सोजतिया चैरिटेबल ट्रस्ट की मीटिंग के निर्णय के अनुसार तत्काल प्रभाव से स्कूल से बर्खास्त कर दिया गया है।'
Teacher Nafisa suspended by Neerja Modi School for her pro Pakistan post. pic.twitter.com/YmrCDkwwzZ
— Facts (@BefittingFacts) October 25, 2021
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
हालांकि, नोटिस में बर्खास्तगी का कारण नहीं बताया गया है। ऑपइंडिया ने इस खबर की पुष्टि भी की है। इससे पहले गौतम गंभीर ने ट्वीट कर लिखा था, 'पाकिस्तान की जीत पर पटाखे फोड़ने वाले भारतीय नहीं हो सकते। हम अपनी टीम के साथ खड़े हैं।' गौतम गंभीर ने अपने इस ट्वीट के साथ #शर्मनाक टैग का इस्तेमाल भी किया है।