Advertisement

'भारतीय पिचों को लेकर ऑस्ट्रेलिया को रोने का कोई अधिकार नहीं है'

Nagpur pitch: नागपुर पिच को लेकर बवाल खड़ा गया हो। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यहां की पिचों के बारे में बात करके दिमागी खेल खेलना शुरू कर दिया है जिसपर सुनील गावस्कर ने रिएक्शन दिया है।

Advertisement
Cricket Image for Nagpur Test Sunil Gavaskar On Indian Pitches And Australian Mind Games
Cricket Image for Nagpur Test Sunil Gavaskar On Indian Pitches And Australian Mind Games (Nagpur Test)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Feb 08, 2023 • 05:12 PM

India Vs Australia: मिड-डे में अपने कॉलम में भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने लिखा, 'ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यहां की पिचों के बारे में बात करके दिमागी खेल खेलना शुरू कर दिया है। ऐसा उन्होंने तब भी किया था जब उन्होंने यहां पिछली बार दौरा किया था। जिस देश में टेस्ट मैच दो दिन में खत्म हो जाए, उसे भारतीय पिचों पर विलाप करने का कोई अधिकार नहीं है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ब्रिस्बेन का खेल दो दिनों में समाप्त हो गया था।'

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
February 08, 2023 • 05:12 PM

सुनील गावस्कर ने आगे लिखा, 'बात सिर्फ दो दिन में खेल खत्म होने की नहीं है बल्कि जिस तरह की पिच तैयार की गई है उसकी है। गेंद पिच पर जिस तरह से व्यवहार कर रही थी वह जीवन और अंग के लिए खतरनाक था। एक टर्नर ट्रैक पर एकमात्र मुद्दा बल्लेबाजों की प्रतिष्ठा है जो खतरे में है ना कि उनका जीवन और उनके शरीर को कोई हिस्सा।'

Trending

सुनील गावस्कर ने लिखा, 'ब्रिस्बेन में दो दिवसीय मैच ने जो दिखाया वह यह था कि दोनों टीमों के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के भी दिल उनके मुंह में आ गए थे। बेशक, उस वक्त मीडिया के कुछ वर्गों ने बहाना बनाया कि यह बल्लेबाजों का खेल है, इस तरह की पिच गेंदबाजों को कुछ मौका देती है वगैराह वगैराह। फिर क्यों आप शिकायत करते हैं जब उपमहाद्वीप की पिचें पहले दिन से ही टर्न ले रही होती हैं। स्पिन खेलना एक 'बल्लेबाज' के लिए अंतिम चुनौती है क्योंकि यह उसके फुटवर्क का परीक्षण करता है। गेंदबाज के साथ भी माइंड गेम होता है, इसलिए उपमहाद्वीप में शतक या उससे ज्यादा बनाने वालों की पहचान महान बल्लेबाजों के रूप में होती है।'

यह भी पढ़ें: छेड़छाड़ की गई पिच पर बोले रोहित शर्मा, कहा-'पिच के बारे में ज्यादा चिंता ना करो'

बता दें कि नागपुर टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले ही बवाल खड़ा हो गया है। पिच की शुरुआती छवियों ने विवाद खड़ा कर दिया है। नागपुर पिच से जुड़ी तस्वीर के सामने आने के बाद ऑस्ट्रेलिया के जानकार टीम इंडिया पर पिच से छेड़छाड़ का आरोप लगा रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट विशेषज्ञ रॉबर्ट क्रैडॉक से लेकर जेसन गिलस्पी तक सभी ने पिच को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

Advertisement

Advertisement