Advertisement

छेड़छाड़ की गई पिच पर बोले रोहित शर्मा, कहा-'पिच के बारे में ज्यादा चिंता ना करो'

India in Australia: नागपुर पिच से जुड़ी तस्वीर के सामने आने के बाद ऑस्ट्रेलिया के जानकार टीम इंडिया पर पिच से छेड़छाड़ का आरोप लगा रहे हैं। रोहित शर्मा ने जवाब दिया है।

Advertisement
Cricket Image for Ind Vs Aus Rohit Sharma Talks About Doctored Pitch
Cricket Image for Ind Vs Aus Rohit Sharma Talks About Doctored Pitch (Rohit Sharma (image source: Google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Feb 08, 2023 • 04:07 PM

India in Australia Test Series: नागपुर टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले ही बवाल खड़ा हो गया है। पिच की शुरुआती छवियों ने विवाद खड़ा कर दिया है। नागपुर पिच से जुड़ी तस्वीर के सामने आने के बाद ऑस्ट्रेलिया के जानकार टीम इंडिया पर पिच से छेड़छाड़ का आरोप लगा रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट विशेषज्ञ रॉबर्ट क्रैडॉक से लेकर जेसन गिलस्पी तक सभी ने पिच को लेकर सवाल खड़े किए हैं। इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से जब पिच को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बिंदास अंदाज में सवाल का जवाब दिया है। रोहित शर्मा ने कहा है कि पिच पर ध्यान देने की बजाए मैच पर ध्यान देना ज्यादा जरूरी है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
February 08, 2023 • 04:07 PM

रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान छेड़छाड़ की गई पिचों के बारे में बात करते हुए कहा, 'मुझे बस ऐसा लगता है कि अगले 5 दिनों में खेले जाने वाले क्रिकेट पर ध्यान दें और पिच के बारे में ज्यादा चिंता ना करें। पिछली सीरीज जो हमने यहां खेली थी उसमें पिचों के बारे में काफी कुछ कहा गया था। आखिरकार, जो 22 खिलाड़ी बाहर हैं जो खेलते हैं वे सभी गुणवत्ता वाले खिलाड़ी होते हैं। इसलिए इस बात की चिंता ना करें कि पिच कैसी होगी, यह कितना टर्न लेगी, कितनी सीम होगी। बस बाहर आओ और अच्छा क्रिकेट खेलो, खेल को जीतो।'

Trending

रोहित शर्मा ने आगे कहा, 'एक योजना होना और एक रास्ता निकालना महत्वपूर्ण है। हर किसी का तरीका अलग होता है। कुछ को स्वीप करना पसंद है, कुछ को गेंदबाज के सिर के ऊपर से मारना पसंद है। आपको स्ट्राइक रोटेट करने की जरूरत होती है और कभी-कभी आपको पलटवार करने की जरूरत होती है। जाहिर तौर पर कप्तान कुछ अलग करने की कोशिश करेंगे और फील्ड और गेंदबाजों को बदलेंगे। इसलिए आपको उसी के अनुसार योजना बनाने और खेलने की जरूरत होती है।'

यह भी पढ़ें: नागपुर की पिच को देखकर मचा हड़कंप, लेफ्ट हेंडर से सजी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अंगारों की सेज तैयार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का स्कवॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (wk), ईशान किशन (wk), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

Advertisement

Advertisement