'बस अब, नहीं लग रहा जोर', थक कर चूर हो गए थे Jasprit Bumrah; रोहित से एक और ओवर डालने से भी किया मना
जसप्रीत बुमराह ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट चटकाए। उन्होंने दूसरी इनिंग में पंजा खोलते हुए पांच विकेट झटके।
Jasprit Bumrah Video: भारतीय टीम के नंबर-1 बॉलर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने मेजबानों की दूसरी इनिंग में पंजा भी खोला और 24.4 ओवर में 57 रन देकर पांच विकेट झटके। आपको बता दें कि इसी बीच एक समय ऐसा भी आया जब बुमराह की हालत बेहद खराब हो गई थी। आलम ये था कि उन्होंने कैप्टन रोहित (Rohit Shamra) से खास अपील करते हुए एक और ओवर तक करने से मना कर दिया था।
दरअसल, ये घटना मेलबर्न टेस्ट के दौरान चौथे दिन घटी। जसप्रीत बुमराह लगातार एक स्पेल में 8 ओवर डाल चुके थे और पूरी तरह थक कर चूर हो गए थे। इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा ने उनसे एक और ओवर डालने को कहा, लेकिन यहां जसप्रीत बुमराह ने खास अपील करते हुए ऐसा करने से मना कर दिया।
Trending
Video is here. Feel for him https://t.co/B34mC7ffTN pic.twitter.com/phUCRMr8S5
— kohlinoor (@cricketxper) December 29, 2024
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रोहित कहते हैं, 'एक और ओवर डाल ले बुमराह लास्ट विकेट है।' इसके जवाब में बुमराह बोलते हैं, 'बस अब, नहीं लग रहा जोर।' भारतीय टीम के इस दिग्गज गेंदबाज़ के शब्दों से ये साफ था कि वो इतने थक चुके हैं कि पूरे जोर के साथ एक ओवर तो दूर, एक बॉल भी नहीं डाल सकते थे।
India needs to be careful with Jasprit Bumrah's workload!!#AUSvIND #Australia #TeamIndia #Cricket pic.twitter.com/8SAfJsrRvR
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 29, 2024Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि इसके बाद बॉक्सिंग डे टेस्ट के अगले दिन यानी पांचवें दिन बुमराह ने ही नाथन लियोन को क्लीन बोल्ड करके टीम इंडिया को आखिरी सफलता दिलवाई। ये भी जान लीजिए कि टीम इंडिया के लिए साल 2024 में बुमराह 13 मैचों में 14.92 की औसत से 71 विकेट चटका चुके हैं। खास बात ये भी है कि वो मौजूदा समय में दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज़ हैं।