Najam Sethi. (Photo: Twitter/@najamsethi) (Image Source: IANS)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नजम सेठी (Najam Sethi) ने सोमवार को कहा कि बोर्ड अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारत दौरे पर सरकार की सलाह का पालन करेगा। जियो न्यूज ने बताया कि सेठी ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के क्रिकेट मुद्दे बोर्ड के नियंत्रण से बाहर हैं और सरकार हमेशा उनका फैसला करती है।
जियो न्यूज ने बताया, सरकार हमें जो भी सुझाव देगी हम उसका पालन करेंगे और पिछली बार की तरह जब मैं अध्यक्ष था, समय आने पर हम सरकार की सलाह मानेगे।
उन्होंने कहा, जहां तक एशिया कप का संबंध है, मैं एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) में जाऊंगा और देखूंगा कि स्थिति क्या है, हम एक निर्णय लेंगे, जो खेल के बेहतर हित में होगा।