अफगानी बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान ने बनाया अनोखा World Record, धोनी-कोहली की लिस्ट में हुए शामिल (Image Source: Twitter)
अफगानिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान (Najibullah Zadran) ने रविवार (14 जनवरी) को भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटनरेशनल में 21 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 23 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
धोनी-कोहली की लिस्ट में शामिल
टी-20 इंटरनेशनल में 16 से 20वें ओवर के बीच बल्लेबाजी करते हुए नजीबुल्लाह ने 1000 रन पूर कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वह अफगानिस्तान के पहले और दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनके अलावा डेविड मिलर (1140), एमएस धोनी (1014) और विराट कोहली (1002) जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की बराबरी की है।
Most T20I runs (during 16-20 overs)
— Broken Cricket (@BrokenCricket) January 14, 2024
1140 - David Miller (176.47 SR)
1014 - MS Dhoni (152.02 SR)
1002 - Virat Kohli (192.69 SR)
1000 - Najibullah Zadran (184.16 SR)*#INDvAFG