Advertisement

VIDEO : नज़ीब के छक्कों से रोशन हुआ अबू धाबी, अकेले दम पर ढोया पूरी टीम का बोझ

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में खेले जा रहे अहम मुकाबले में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 125 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवरों में 8

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : नज़ीब के छक्कों से रोशन हुआ अबू धाबी, अकेले दम पर ढोया पूरी टीम का बोझ
Cricket Image for VIDEO : नज़ीब के छक्कों से रोशन हुआ अबू धाबी, अकेले दम पर ढोया पूरी टीम का बोझ (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Nov 07, 2021 • 05:41 PM

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में खेले जा रहे अहम मुकाबले में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 125 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए। हालांकि, इस स्कोर तक पहुंचाने में नजीबुल्लाह जदरान (73) ने सबसे अहम किरदार निभाया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
November 07, 2021 • 05:41 PM

जदरान ने अकेले दम पर पूरी टीम और करोड़ों फैंस की उम्मीदों का बोझ ढ़ोने का काम किया। इस दौरान उनके बल्ले से जमकर चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिली। जदरान ने सबसे ज्यादा मिचेल सैंटनर की धुनाई करते हुए एक ही ओवर में दो छक्के जड़ दिए।

Trending

ज़दरान ने 14वें ओवर की शुरुआत ही लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्के के साथ की और इसके बाद अगली ही गेंद पर एक और लंबा छक्का जड़कर कीवी खेमे में खलबली मचा दी। ज़दरान का शिकार होने के बाद सैंटनर का चेहरा उतरा हुआ नज़र आया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

ज़दरान ने अपनी आतिशी पारी में कुल 6 चौके और 3 छक्के लगाए। हालांकि, ज़दरान के अलावा कोई और बल्लेबाज़ कीवी गेंदबाज़ों का सामना नहीं कर पाया और यही कारण था कि न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने विरोधी टीम के बल्लेबाजों को आखिरी तक बांधकर रखा। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। 

Advertisement

Advertisement