आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में खेले जा रहे अहम मुकाबले में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 125 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए। हालांकि, इस स्कोर तक पहुंचाने में नजीबुल्लाह जदरान (73) ने सबसे अहम किरदार निभाया।
जदरान ने अकेले दम पर पूरी टीम और करोड़ों फैंस की उम्मीदों का बोझ ढ़ोने का काम किया। इस दौरान उनके बल्ले से जमकर चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिली। जदरान ने सबसे ज्यादा मिचेल सैंटनर की धुनाई करते हुए एक ही ओवर में दो छक्के जड़ दिए।
ज़दरान ने 14वें ओवर की शुरुआत ही लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्के के साथ की और इसके बाद अगली ही गेंद पर एक और लंबा छक्का जड़कर कीवी खेमे में खलबली मचा दी। ज़दरान का शिकार होने के बाद सैंटनर का चेहरा उतरा हुआ नज़र आया।