बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Test Team Captain) को बड़ा झटका लगा है। श्रीलंका के खिलाफ मिली 1-0 की सीरीज हार के बाद नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto) ने बांग्लादेश टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट में बांग्लादेश को मिली पारी औऱ 78 रन की पारी के बाद शांतो ने प्रैस कॉफ्रेंस के दौरान कहा, “मैं अब टेस्ट प्रारूप में कप्तान के तौर पर बने रहना नहीं चाहता।”
शांतो ने आगे कहा, “ इसका कोई निजी कारण नहीं हैं, मैंने टीम की बेहतरी के लिए यह फैसला लिया है। मुझे लगता है कि इससे टीम को मदद मिलेगी। मैं पिछले पांच सालों से ड्रैसिंग रूम का हिस्सा हूं। मुझे नहीं लगता कि तीन कप्तान ( इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के लिए) रखने में कोई बुद्धिमानी है। मुझे नहीं पता की बोर्ड इस बारे में क्या सोचता है और मैं उनके फैसले का समर्थन करूंगा। लेकिन यह मेरा एक निजी फैसला है। मुझे लगता है कि टीम के लिए तीन अलग-अलग कप्तानों के साथ काम करना मुश्किल होगा।“
“ मैं चाहता हूं कि किसी को यह महसूस ना हो कि यह फैसला इमोशनल है और मैं किसी चीज को लेकर निराश हूं। मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि यह टीम की बेहतरी के लिए किया गया है। ”