Namibia vs Scotland Dream11 Prediction, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 12वां मुकाबला नामीबिया और स्कॉटलैंड के बीच 7 जून को भारतीय समय अनुसार रात 12:30 बजे से केनिंग्सटन ओवल, बारबाडोस में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप डेविड वीजे को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। वीजे के पास 378 टी20 मैचों का अनुभव है जिसमें वो 4290 रन और 305 विकेट चटका चुके हैं। नामीबिया के पिछले मैच में वीजे ने ओमान के खिलाफ 4 विकेट झटके थे और महत्वपूर्ण 22 रन जोड़े थे। वो आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स देंगे ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा।
उपकप्तान के तौर पर आप जॉर्ज मुंसे को चुन सकते हो। ये विस्फोटक बैटर 68 टी20 इंटरनेशनल में 1923 रन ठोक चुका है। मुंसे ने टी20 इंटरनेशनल में 2 सेंचुरी भी ठोकी है। वो एक ताबड़तोड़ी इनिंग खेलकर आपको काफी सारे पॉइंट्स जीता सकते हैं।