Cricket Image for Naman Ojha Retires From All Formats Of Cricket Player Made This Big Record With Wa (Naman Ojha (Image Source: Google))
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की। 37 वर्षीय बल्लेबाज ने भारत का सभी तीनों प्रारूपों में प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए एक टेस्ट, एक वनडे और दो टी20 मुकाबले खेले हैं।
नमन 2010 में जिम्बाब्वे दौरे के दौरान सीमित ओवर की सीरीज में खेले थे जबकि 2015 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में उन्होंने अपने करियर का एकमात्र टेस्ट खेला।
घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले नमन ने 146 प्रथम श्रेणी मैच खेले जिसमें 41.67 के औसत से 9753 रन बनाए। प्रथम श्रेणी में उन्होंने 22 शतक और 55 अर्धशतक जड़े और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 219 रन रहा।