नामीबिया के स्टार ऑलराउंडर डेविड वीज़े (David Wiese) ने इंग्लैंड के खिलाफ हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी टीम के आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट संन्यास का ऐलान कर दिया। जोफ्रा आर्चर द्वारा डाले गए पारी के आखिरी ओवर के दौरान आउट होने के बाद वीजे ने लौटते समय दर्शकों की तरफ बल्ला और हेलमेट उठाया। आर्चर और इंग्लैंड के बाकी खिलाड़ियों ने हाथ मिलाकर उन्हें विदाई थी।
मैच के बाद वीजे ने कहा, “ "मेरा मतलब है, [अगला] टी-20 वर्ल्ड कप अभी दो साल दूर है, मैं अभी 39 साल का हूं, इसलिए इंटरनेशनल क्रिकेट के मामले में, मुझे नहीं पता कि मुझमें अभी बहुत कुछ बचा है या नहीं। मैंने उनके साथ (नामीबिया टीम) काफी अच्छा समय बिताया है और उनके लिए अपना अंतिम मैच संभवतः वर्ल्ड कप में इंग्लैंड जैसी विश्व स्तरीय टीम के खिलाफ खेलना, मुझे लगता है यह सही समय है।"
वीजे ने इस मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंदों में 2 चौकों औऱ 2 छक्कों की मदद से 27 रन की पारी खेली। इसके अलावा गेंदबाजी में एक विकेट भी लिया।