ZIM vs NMA 3rd T20: जिम्बाब्वे और नामीबिया के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला गुरुवार, 18 सितंबर को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेला गया था जहां मेहमान टीम नामीबिया ने 205 रनों का टारगेट डिफेंड करते हुए जिम्बाब्वे को 28 रनों से धूल चटाई है।
जान फ्राइलिंग ने खेली तूफानी अर्धशतकीय पारी: बुलावायो के मैदान पर नामीबिया के सलामी बल्लेबाज़ जान फ्राइलिंक ने 31 गेंदों पर 248.39 की स्ट्राइक रेट से 77 रनों की तूफानी अर्शशतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि यहां उन्होंने विपक्षी गेंदबाज़ों की भयंकर कुटाई की और सिर्फ चौके और छक्के की मदद से 14 गेंदों पर 68 रन (8 चौके और 6 छक्के) बनाए।
जान फ्राइलिंग के अलावा रुबेन ट्रम्पेलमैन ने भी अपनी बैटिंग से तबाही मचाई और महज़ 24 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के जड़कर 46 रन जोड़े। इस तरह नामीबिया ने अपनी पारी में 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 204 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे।