Advertisement
Advertisement
Advertisement

मैच के दौरान दौरा पड़ने के बाद नामीबिया के क्रिकेटर रेमंड वैन स्कूर का निधन

विडहोक, 21 नवंबर (CRICKETNMORE) । पांच दिन पहले मैच के दौरान दौरा पड़ने के बाद शुक्रवार को नामिबिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रेमंड वैन स्कूर का निधन हो गया। सीएसए प्रोविंशियल वनडे चैलेंज में  फ्री स्टेट्स के खिलाफ मैच के दौरान

Advertisement
मैच के दौरान दौरा पड़ने के बाद नामीबिया के क्रिकेटर रेमंड वैन स्कूर का निधन
मैच के दौरान दौरा पड़ने के बाद नामीबिया के क्रिकेटर रेमंड वैन स्कूर का निधन ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 21, 2015 • 09:03 AM

विडहोक, 21 नवंबर (CRICKETNMORE) । पांच दिन पहले मैच के दौरान दौरा पड़ने के बाद शुक्रवार को नामिबिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रेमंड वैन स्कूर का निधन हो गया। सीएसए प्रोविंशियल वनडे चैलेंज में  फ्री स्टेट्स के खिलाफ मैच के दौरान मैदान पर ही रेमंड को दौरा पड़ा था जिसके बाज उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। घटना के दिन के बाद से वह अस्पताल में ही भर्ती थे लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं था। जिसके बाद शुक्रवार रात को डॉक्टरों ने रेमंड को मृत घोषित कर दिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 21, 2015 • 09:03 AM

25 वर्षीय रेमंड मैच के दौरान 16 गेंदों में 15 रन बनाकर खेल रहे थे। उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे निकोलस स्कोल्टज ने बताया की खेलते हुए रेमंड को चक्कर आ रहे थे जिसके बाद उसने पानी मांगा था। पानी पीने के बाद वह मैदान में लड़खड़ा कर गिर गए और फिर उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया। स्कैन के बाद पता चला कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था।

Trending

क्रिकेट नामीबिया के अध्यक्ष रिचर्ड फ्रैंकले ने एक बयान जारी कर रेमंड वान स्कूर को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि रेमंड नामीबिया क्रिकेट और राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बहुत बड़े खिलाड़ी थे। वह अपने खेल की बदौलत नीमीबिया क्रिकेट को बहुत आगे लेकर गए। वह बहुत जल्दी हमसें दूर चले गए। लेकिन हमने स्वीकार कर लिया है कि सर्वशक्तिमान ईश्वर को उनकी जरूरत थी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। 

22 साल की उम्र में 2012 में यूएई में हुए आईसीसी वर्ल्ड टी-20 क्वालिफायर में रेमंड प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। रेमंड ने 54.00 की शानदार औसत से 324 रन बनाए थे। रेमंड ने साल 2007 में 17 साल की उम्र में राष्ट्रीय टीम में डैब्यू किया था। हाल ही में उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल कप में कनाडा के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी डैब्यू किया था और टीम को आठ विकेट से जीत दिलाई थी । 

रेमंड ने अपने 92 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैचों में 27.40 के औसत से 4303 रन बनाए जिसमें पांच शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं। साल 2010 में बरमूडा के खिलाफ आईसीसी इंटरकॉन्टिनेंटल शील्ड टूर्नामेंट में उनकी 157 रन की पारी सर्वश्रेष्ठ है। 

 

Advertisement

TAGS
Advertisement