टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खेले गए 12वें मुकाबले में स्कॉटलैंड ने नामीबिया को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही स्कॉटलैंड ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत भी हासिल कर ली। स्कॉटलैंड का इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला पहला मैच बारिश के कारण बनेतीजा रहा था। ऐसे में 2 मैचों में तीन अंक लेकर इस समय स्कॉटलैंड की टीम ग्रुप बी की अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है।
जबकि नामीबिया की टीम 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार के साथ तीसरे स्थान पर है। इस मैच में नामीबिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने काफी फाइट दिखाई लेकिन विकेट के पीछे विकेटकीपर ज़ेन ग्रीन ने जिस तरह की विकेटकीपिंग की उसने हर किसी को प्रभावित किया। इस मैच में ग्रीन ने एक कैच और एक शानदार स्टंपिंग की। ग्रीन ने अपनी स्टंपिंग से फैंस को भारत के पूर्व महान विकेटकीपर एमएस धोनी की याद दिलाने का काम किया।
ये घटना स्कॉटलैंड की पारी के दसवें ओवर के दौरान हुई, जब नामीबिया के कप्तान गेरार्ड इरास्मस ने खुद को आक्रमण में लाने की सोची और उनका ये फैसला नामीबिया के लिए बहुत फ़ायदेमंद साबित हुआ, क्योंकि उन्होंने मैकमुलेन को आउट कर दिया। हालांकि, इरास्मस की गेंद के साथ-साथ ग्रीन की सूझबूझ भरी स्टंपिंग भी कमाल की थी। ये ओवर की तीसरी गेंद थी जिस पर मैकमुलेन ने क्रीज़ से बाहर निकलकर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की मगर वो गेंद की लाइन को पूरी तरह से मिस कर गए। नतीजतन, नामीबिया के कीपर ज़ेन ग्रीन ने थोड़ी सी गड़बड़ी के बाद गेंद को पकड़कर बिजली की गति से बेल्स को बिखेर दिया।