VIDEO: नामीबिया के कीपर ने दिलाई एमएस धोनी की याद, दिमाग से किया बैटर को किया स्टंप
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 12वें मैच में बेशक नामीबिया को स्कॉटलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस मैच में नामीबिया के विकेटकीपर ने अपनी विकेटकीपिंग से मेला लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खेले गए 12वें मुकाबले में स्कॉटलैंड ने नामीबिया को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही स्कॉटलैंड ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत भी हासिल कर ली। स्कॉटलैंड का इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला पहला मैच बारिश के कारण बनेतीजा रहा था। ऐसे में 2 मैचों में तीन अंक लेकर इस समय स्कॉटलैंड की टीम ग्रुप बी की अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है।
जबकि नामीबिया की टीम 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार के साथ तीसरे स्थान पर है। इस मैच में नामीबिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने काफी फाइट दिखाई लेकिन विकेट के पीछे विकेटकीपर ज़ेन ग्रीन ने जिस तरह की विकेटकीपिंग की उसने हर किसी को प्रभावित किया। इस मैच में ग्रीन ने एक कैच और एक शानदार स्टंपिंग की। ग्रीन ने अपनी स्टंपिंग से फैंस को भारत के पूर्व महान विकेटकीपर एमएस धोनी की याद दिलाने का काम किया।
Trending
ये घटना स्कॉटलैंड की पारी के दसवें ओवर के दौरान हुई, जब नामीबिया के कप्तान गेरार्ड इरास्मस ने खुद को आक्रमण में लाने की सोची और उनका ये फैसला नामीबिया के लिए बहुत फ़ायदेमंद साबित हुआ, क्योंकि उन्होंने मैकमुलेन को आउट कर दिया। हालांकि, इरास्मस की गेंद के साथ-साथ ग्रीन की सूझबूझ भरी स्टंपिंग भी कमाल की थी। ये ओवर की तीसरी गेंद थी जिस पर मैकमुलेन ने क्रीज़ से बाहर निकलकर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की मगर वो गेंद की लाइन को पूरी तरह से मिस कर गए। नतीजतन, नामीबिया के कीपर ज़ेन ग्रीन ने थोड़ी सी गड़बड़ी के बाद गेंद को पकड़कर बिजली की गति से बेल्स को बिखेर दिया।
ग्रीन ने पहले अटेम्प्ट में गेंद को मिस करने के बाद मैकमुलेन के पैर उठाने का इंतज़ार किया और शातिर अंदाज़ में उन्हें स्टंप कर दिया। इस स्टंपिंग को देखकर फैंस को एमएस धोनी की याद आ गई क्योंकि माही भी अपने समय में काफी सूझबूझ से विकेटकीपिंग करते थे और विकेट के पीछे से ही मैच पलट देते थे।
Also Read: Live Score
इस मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। कप्तान गेराहर्ड इरास्मस ने शानदार बल्लेबजी करते हुए 31 गेंदों में 52 रन बनाए, वहीं जेन ग्रीन ने 27 गेंद में 28 रन का योगदान दिया। स्कॉटलैंड के लिए ब्रैड व्हील ने 3 विकेट, ब्रैडली क्यूरी ने 2 विकेट, क्रिस्टफर सोल, क्रीस ग्रीव्स और माइकल लीस्क ने 1-1 विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड के लिए कप्तान रिची बेरिंगटन ने 35 गेंदों में शानदार 47 रन बनाए। वहीं माइकल लीस्क ने 17 गेंदों में नाबाद 35 रन की तूफानी पारी खेली। जिसकी बदौलत स्कॉटलैंड ने 18.3 ओवर में 5 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।