पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला पहले ही ओवर में गलत साबित होता दिखा। पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज़ नसीम शाह ने नई गेंद से एक बार फिर पाकिस्तान को पहले ही ओवर में विकेट दिलाकर शानदार शुरुआत दी।
कीवी टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज़ फिन एलेन ने पहले वनडे में अच्छी शुरुआत दी थी लेकिन इस मैच में वो पहले ही ओवर में 1 रन बनाकर चलते बने। नसीम शाह की गेंद पर फिन एलेन कवर पर खड़े मोहम्मद नवाज को आसान सा कैच थमा बैठे। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब नसीम शाह ने पाकिस्तान को पहले ही ओवर में विकेट दिलाई हो।
इस मैच को मिलाकर नसीम शाह ने पिछले पांच मैचों में से 4 बार पाकिस्तान को पहले ही ओवर में विकेट दिलाई है। ये आंकड़े ये बताने के लिए काफी हैं कि नसीम शाह पाकिस्तान के लिए नए सुपरस्टार बनने के साथ-साथ पहले ओवर में विकेट की गारंटी बनते जा रहे हैं। जिस तरह से उन्होंने फिन एलेन के होश उड़ाए, वो देखने लायक था और इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
FIRST-OVER WICKET AGAIN @iNaseemShah strikes straight away #PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/D0skEbeyAP
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 11, 2023