Naseem Shah (Twitter)
रावलपिंडी, 9 फरवरी| पाकिस्तान के 16 साल के तेज गेंदबाद नसीम शाह टेस्ट मैचों में हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं। शाह ने बांग्लादेश के साथ यहां के पिंडी इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को लगातार गेंदों पर तीन विकेट लेकर अपना नाम रिकार्डबुक में दर्ज करा लिया।
इससे पहले यह रिकार्ड बांग्लादेश के लेग स्पिनर आलोक कपाली के नाम था। कपाली ने 2003 में 19 साल की उम्र में टेस्ट हैट्रिक लेने वाला सबसे युवा गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया।
नसीम ने यह रिकार्ड 17 साल के बाद ध्वस्त कर दिया है।